आपदा में अवसर! शाजापुर में पलटा दूध से भरा टैंकर, बाल्टी और डिब्बे लेकर लूटने पहुंचे लोग

Shajapur Milk Tanker Overturn: शाजापुर जिले के शुजालपुर से 9 किमी दूर ग्राम जामनेर से कालापीपल की ओर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण करवाया जा रहा है. शनिवार को यहां से गुजर रहा दूध से भरा टैंकर उस समय पलट गया, जब वह पुलिया के पास बनाए डायवर्शन पर निकलने की कोशिश कर रहा था. डायवर्शन पर रपटा नहीं बनाए जाने से टैंकर का संतुलन बिगड़ गया. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. किसी के घायल होने की भी जानकारी सामने नहीं आई है. टैंकर पलटने से दूध बह निकला. दूध को बहता देख लोग कुप्पियों और बर्तनों को लेकर टैंकर के पास पहुंच गए और दूध को भर कर ले गए. यह दूध शाजापुर सौरभ दूध डेयरी से भोपाल ले जाया जा रहा था, तभी टैंकर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link