Video: शाजापुर से अयोध्या पैदल निकले 16 युवक, 22 जनवरी को करेंगे रामलला के दर्शन
Shajapur to Ayodhya: अयोध्या मे राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले पूरा देश राम मय हो गया है. हर कोई इस पावन दिन में शामिल होना चाह रहा है. शाजापुर जिले के 16 लड़के इसी आयोजन में शामिल होने के लिए पैदल ही अयोध्या की यात्रा पर निकले हैं. लड़कों का यह दल जब छतरपुर जिले में पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया. रामभक्तों का कहना है कि वह रोजाना 45 किलोमीटर चलते है और फिर रात में जिस जगह मंदिर मिलता है, वहां रात बिताते हैं और अगले दिन फिर निकल पड़ते हैं. उनकी यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.