80 साल की महिला के ऊपर से निकल गई ट्रेन, खरोंच तक नहीं आई, देखें Video
Shajapur Video: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. जिले के रंथभंवर गांव में एक 80 साल की महिला पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या के इरादे से ट्रेन की पटरी पर लेट गई. इस दौरान एक मालगाड़ी तेजी से आई और महिला के ऊपर से निकल गई. लेकिन उसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला था. क्योंकि कुछ देर बाद जब ट्रेन रुकी तो महिला पूरी तरह से सुरक्षित थी. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है वहां उपस्थित रेलकर्मी और ग्रामीण महिला को बाहर निकाल रहे हैं लेकिन वह निकलने के लिए तैयार नहीं, महिला को जबरन बाहर निकाला गया और वह पूरी तरह सुरक्षित निकली. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.