VIDEO: शनि जयंती की पूर्व संध्या पर रोशन हुआ रानी सागर तालाब, जलाए गए डेढ़ लाख दीप
Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के रानांदगांव जिले में शनि जयंती की पूर्व संध्या पर शनि जन्मोत्सव का आयोजन शुरू हुआ. रानी सागर तालाब किनारे स्थित शनि देव धाम मंदिर में बुधवार शाम से शनि जन्मोत्सव मनाया जाने लगा. इस मौके पर शनिदेव धाम समिति द्वारा रानी सागर तालाब पर डेढ़ लाख मिट्टी के दीपक से जगमगा उठा. इसके साथ ही लोगों से मंदिर समिति ने शनि जयंती पर अपने-अपने घरों मे एक पौधा जरूर रोपने की अपील की. तालाब किनारे दीपोत्सव के बाद जमकर आतिशबाजी भी की गई. देखें वीडियो-