MP में होगा Sharad Yadav का अंतिम संस्कार, इस पैतृक गांव में लाया जाएगा उनका पार्थिव शरीर
Jan 13, 2023, 09:22 AM IST
शरद यादव का 75 साल की उम्र में निधन हो गया. JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का पार्थिव देह उनके गृह ग्राम आंखमऊ लाया जाएगा. हवाई जहाज से उनका पार्थिव देह भोपाल तक लाएंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से आंखमऊ तक लाया जाएगा. शरद यादव की अंत्येष्टि उनके पैतृक गांव आंखमऊ में की जाएगी.