Shardiya Navratri: नवरात्रि के छठवें दिन करें मैहर वाली माता का लाइव दर्शन
Oct 20, 2023, 09:50 AM IST
Shardiya Navratri: शारदीय नवरात्रि का आज छठवां दिन है, आज का दिन माता कात्यायनी को समर्पित है. रोजाना की तरह आज भी मैहर वाली माता के दरबार में भक्तों का तांता लगा है. आप भी करें माता के दिव्य दर्शन और देखें महाआरती.