Viral Video: भेड़ ने चमकदार दरवाजे में खुद को दूसरी भेड़ समझकर किए खुद पर ही जोरदार हमले , देखें वीडियो
May 16, 2023, 11:45 AM IST
सोशल मीडिया पर काफी हंसी के वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन इस वीडियो को देखकर सच में आपकी हंसी नहीं रुकेगी.वायरल वीडियो में घर के चमकदार दरवाजे में जब भेड़ खुद को देखती है तो वह उसे दूसरी भेड़ समझकर उससे भिड़ जाती है और कुछ कदम पीछे लेकर तेजी से दरवाजे पर आकर उसे टक्कर मारती है. जिसके बाद भी उसे कुछ समझ नहीं आता है और चमक रहे दरवाजे में खुद को दूसरी भेड़ समझ वह उस पर हमला जारी रखती है.