VIDEO: सतना में चरवाहे की नींद उड़ाने आए लग्जरी कार वाले चोर! 17 भेड़ें लेकर हुए फरार
Satna Video: मध्य प्रदेश के सतना में बीती रात एक अजीबोगरीब चोरी की घटना हुई, जिसमें लग्जरी कार में सवार होकर आए 4 बदमाशों ने एक गरीब चरवाहे के घर पर धावा बोला और लग्जरी कार में 17 भेड़ें लेकर फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह मामला सतना के सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर के वार्ड क्रमांक 2 का बताया जा रहा है. सभापुर थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस इन चोरों की तलाश और पहचान में जुट गई है.