Lok Sabha Chunav: नकुलनाथ की जीत के लिए विशेष पूजा! हनुमान भक्ति में लीन हिंदू-मुस्लिम समाज की महिलाएं
Chhindwara Lok Sabha seat: एक ओर जहां लोकसभा चुनाव में खड़े उम्मीदवार अपनी जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके समर्थक भी अपने नेता की जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदान के दौरान पूजा-पाठ कर रहे हैं. श्योपुर में कांग्रेस महिला मोर्चा की नेत्रिया छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर वोटिंग को लेकर छिंदवाड़ा में कांग्रेस की जीत के लिए वह बाहुबली और संकट मोचन कहे जाने वाले हनुमान की शरण में जाती नजर आ रही हैं. छिंदवाड़ा में हो रहे मतदान के चलते श्योपुर के प्राचीन सिद्ध हनुमान मंदिर में कांग्रेस पार्टी की महिला मोर्चा की महिलाएं सुबह 7 बजे से पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुलनाथ की जीत के लिए हनुमानजी की विशेष पूजा-अर्चना की. नकुलनाथ को चुनावी जीत दिलाने के लिए हिंदू महिलाओं के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय की महिलाएं भी हनुमान मंदिर में इकट्ठा हुईं.