CPR Video: कांग्रेस MLA के बेटे ने किया बड़ा काम, जान बचाने का वीडियो हो रहा वायरल
Congress MLA Son Give CPR: श्योपुर में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के बेटे की मानवीय हमदर्दी भरी तस्वीर देखने को मिली है. देर रात अपने गांव से शहर लौट रहे गोविंद मीणा ने सड़क पर बेहोश होकर गिरे एक आदिवासी युवक देखा तो उसकी मदद के लिए रुक गए. उन्होंने कड़ाके की सर्दी के चलते आदिवासी युवक को आए हार्टअटैक से उसकी जान बचा ली. कांग्रेस विधायक के बेटे गोविंद ने उसे तुरंत ही अपने मुंह से सीपीआर देते हुए उसकी जान बचाने की कोशिश की और कई बार सीपीआर देने के बाद उसे तुरंत इलाज के लिए श्योपुर अस्पताल में भर्ती करवाया. आदिवासी युवक खेत पर मजदूरी करके रात में बाइक से अपने गांव लौट रहा है था तभी उसे बीच रास्ते में अचानक से दिल का दौरा पड़ गया और युवक बाइक सहित सड़क पर गिर कर बेहोश हो गया था.