70 हत्याएं और 250 डकैती कर चुका है चंबल का ये पूर्व दस्यू, अब चीतों की करेंगे रक्षा
Sep 15, 2022, 21:21 PM IST
Kunu national park: कभी हाथों में बंदूक उठाकर बदले की आग में जलकर चम्बल की घाटी में बागी रह चुके पूर्व दस्यु रहे रमेश सिकरवार अब श्योपुर के कूनो नेशनल पॉर्क में आने वाले मेहमान चीतों की सुरक्षा जंगल के शिकारियों से एक बार फिर बंदूक उठाकर करेंगे.