Sheopur News: लोकसभा चुनाव के लिए पूर्व दस्यु ने ठोकी ताल, कांग्रेस से मांग रहे हैं टिकट
Sheopur News: पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार अब माननीय बन देश की संसद में पहुंचना चाहते हैं. 2024 के लोक सभा चुनाव में ताल ठोकने वाले पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार चुनावी रण में उतरकर राजनीति के जरिए समाज की सेवा का मन बना रहे हैं. सिकरवार राजनीति में आने की वजह बताते हुए कहते हैं कि आज की राजनीति बदल चुकी है. नेता आज चुनाव जीतने के लिए सिर्फ बड़े-बड़े वादों का ऐलान करके भ्रष्टाचार में डूब जाते हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य पर माफियाओं का कब्जा हो गया है.