मौसमी बीमारियों से बचने ग्रामीणों का अजब-गजब टोटका! निकाली गई `घास भेरू देवता` की सवारी
MP News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में अच्छी बारिश और मौसमी बीमारियों से बचने के लिए ग्रामीणों ने अजब-गजब टोटका अपनाया. पहेला ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने गांव में 'घास भेरू देवता' की सवारी निकाली. ये एक ऐसा टोटका जिसके तहत ग्रामीण अच्छी बारिश और मौसमी बीमारियों से अपने गांव और जानवरों को बचाने के लिए एक भारी भरकम पत्थर को ट्रैक्टर से बांध कर पूरे गांव के चारों ओर घुमाते हैं. ग्रामीणों की मान्यता है कि ऐसा करने से गांव से बीमारी दूर रहती है. देखें वीडियो-