Sheopur News: पटवारी बेटे ने दिव्यांग पिता की बेरहमी से की पिटाई! वीडियो हुआ वायरल
Sheopur News: श्योपुर के जय श्री पैलेस के पीछे रहने वाले पटवारी हेमंत मित्तल का अपने दिव्यांग पिता को बेरहमी से पीटने का कथित वीडियो वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, हेमंत के पिता कई वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. पड़ोसियों ने भी हेमंत को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ा. दिव्यांग पिता की पिटाई का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर दिव्यांग पिता को बेरहमी से पीटने का वीडियो देखने के बाद लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.