Stone Pelting: श्योपुर में वन विभाग की टीम पर पथराव, एक्शन के दौरान वारदात
Stone Pelting In Sheopur: श्योपुर में वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण रोकने पहुंची वन विभाग टीम पर विवाद के बाद कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. पथराव में कुछ वन कर्मियों को चोट भी आई है. घटना कराहल थाना इलाके के मेहरबानी दक्षिण रेंज इलाके की है. कुछ लोगों द्वारा अपने देवता के लिए एक चबूतरे का निर्माण किया जा रहा था. अतिक्रमण को रोकने के लिए मौके टीन पहुंची थी. समान जब्त करने पर मौके पर मौजूद लोगों ने टीम का विरोध किया और गाली गलौज शुरू करते हुए पथराव कर दिया. घटना के बाद घायल वन कर्मी इलाज के लिए कराहल अस्पताल लेकर पहुंचे. उन्होंने शिकायत भी दर्ज कराई है.