Sheopur News: कूनो से भागी चीता वीरा, पार की जंगल की सीमा, जानिए कहां पहुंची?
Sheopur News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क एक और बड़ी खबर सामने आई है. ऐसा लगता है कि विदेशी चीतों को कूनो नेशनल पार्क रास नहीं आ रहा है.नर चीता अग्नि के बाद अब मादा चीता वीरा भी कूनो नेशनल पार्क की जंगल सीमा पार कर गई है. पिछले 24 घंटे के अंदर वीरा कूनो के जंगल को पार कर सबलगढ़ की ओर पहुंच गई. इससे ग्रामीणों में दहशत है. वहीं, कूनो नेशनल पार्क की चीता मॉनिटरिंग टीम वीरा की हर गतिविधि पर नजर रख रही है.