कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की शहर में बवाल मचाने की सलाह, बोले- दुकानें जला दो...
Babu Jandel Viral Video: कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है .जिसमें वह धरना दे रहे लोगों को दुकानों को जलाने और तोड़फोड़ करने की सलाह दे रहे हैं.बता दें कि विधायक ने समाजसेवी के धरना स्थल पर पहुंचकर यह टिपण्णी की, जो कि सिविल सर्जन के खिलाफ धरने के समर्थन में थी. बाबू जंडेल ने लोकतंत्र का हवाला देते हुए यह सलाह दी.