Sher ka Kaam Tamaam : भैंसे को आया गुस्सा को शेर का कर दिया ये हाल, देखें वाइल्डलाइफ का वीडियो
Aug 12, 2022, 20:14 PM IST
वाइल्डलाइफ से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख ऐसा लग रहा है कि इस बार शेर का पाला गलत जगह भिड़ गया. वीडियो जुड़ा है शेर और एक जंगली भैंसे से. शेर को देखते ही भैंसा उस पर टूट पड़ता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक भैंसा बैठा होता है. तभी दूर से आ रहे शेर की नजर उस पर पड़ जाती है. वो उसे शिकार बनाने की मंशा से आगे बढ़ता है और भैंसे पर हमला बोल देता है. लेकिन तभी भैंसे का दोस्त वहां भागे-भागे आता है और शेर पर कहर बनकर टूट पड़ता है.