Sherlyn Chopra: शर्लिन चोपड़ा का रैप सुन लोग हुए हैरान, कहा हनी सिंह की फिमेल वर्जन!
Jun 14, 2023, 09:29 AM IST
Sherlyn Chopra Rap: बिग बॉस फेम शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) इन दिनों अपने एक नए अंदाज के लिए जानी जा रही है. वह एयरपोर्ट पर पैपराजी के सामने रैप करती नजर आ रही है. उसका रैप सुनकर तमाम पैपराजी के लोग तारीफ करना शुरू कर देते हैं. शर्लिन चोपड़ा बॉलीवुड के कई आइटम सांग्स में नजर आ चुकी है. वह अपने हॉट अंदाज से सोशल मीडिया में काफी फेमस हैं.