शिल्पी राज के गाने पर देसी भाभी ने ढाया ऐसा कहर, वीडियो देख नहीं हटेगी नजर
Nov 01, 2022, 23:11 PM IST
Desi Bhabhi Dance video: सोशल मीडिया पर शिल्पी राज के गानों का जलवा रहता है. शिल्पी राज के ट्रेंडिंग भोजपुरी गाने "ले चल हमके संघे घूमा द यूपी के राजधानी गाने " पर एक देसी भाभी के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देसी भाभी सी ग्रीन साड़ी में छत पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है. वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं, आप भी देखिए देसी भाभी के डांस का वीडियो...