MP का शिमला बना यह जिला, सुबह 10 बजे तक छाया रहा घना कोहरा
Rajgarh District: मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है, प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहता है. राजधानी भोपाल से लगा राजगढ़ जिला तो एमपी का शिमला बन गया. क्योंकि यहां सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा. एक दिन पहले मावठा गिरा था, जिससे यहां फसलों पर भी बर्फ जमी नजर आई. वहीं कोहरे की वजह से लोग सड़कों पर निकलने से भी बचते नजर आए, जबकि घने कोहरे की वजह सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी नजर आई.