Shiv Netam Passed Away: पूर्व वनमंत्री शिव नेताम का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Shiv Netam Passed Away: आदिवासी नेता और पूर्व वनमंत्री शिव नेताम की 72 वर्षीय आयु में असमय निधन हो गया. बता दें कि उनका इलाज रायपुर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा था, और वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री और आदिवासी नेता अरविंद नेताम के छोटे भाई थे.