MP Politics: एक मंच पर पहुंचे सिंधिया-नरोत्तम, बोले- आए हैं तो मान रखिए...
MP Politics: शिवपुरी में ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, वैसे तो ऐसे आयोजन आमतौर पर चुनाव के समय होते हैं, लेकिन इस कार्यक्रम में स्थानीय ब्राह्मण युवाओं के साथ-साथ प्रदेश भर के ब्राह्मण नेता भी शामिल हुए. वहीं, कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित रहे तो मुख्य अतिथि के रूप में गुना से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए . वहां, मौजूद ब्राह्मण समाज को संबोधित करते हुए पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि हम आए हैं तो हमारा मान रखिए और सिंधिया जी के साथ खड़े रहिए. बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी समाज के लोगों से आगामी चुनाव में उनका साथ देने का आह्वान किया. कार्यक्रम में सुरेश पचौरी भी उपस्थित थे.