MP News: तीर्थ यात्रियों को लेकर केदारनाथ जा रही बस में भीषण आग, धुआं देख मची चीख-पुकार
Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही बस में भीषण आग लग गई. घटना शुक्रवार दोपहर की है. बस महाराष्ट्र से तीर्थ यात्रियों को लेकर केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा पर जा रही थी. इस दौरान शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर बस में अचानक आग लग गई. धुआं और आग की लपटें देख यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. समय रहते सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. आग इतनी भयानक थी कि बस पूरी तरह जल गई. गनीमत रही कि हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना का वीडियो भी सामने आया है.