Shivpuri News: नाम नहीं लिया तो भड़के पूर्व विधायक, मंच पर ही जिलाध्यक्ष को दे डाली गालियां
Sitaram Adivasi Video: आमतौर पर नेता कहते हैं कि वे सेवा के लिए राजनीति कर रहे हैं, लेकिन नाम के भूखे एक पूर्व बीजेपी विधायक उस वक्त नाराज होते दिखे जब उनका नाम मंच पर नहीं लिया गया. मुरैना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के कार्यक्रम में विजयपुर के पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी ने बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट के साथ मंच पर ही अभद्रता की. दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी का कार्यक्रम आदिवासी विकासखंड कराहल में था. मंच पर सम्मान न मिलने और स्वागत न होने पर सीताराम आदिवासी गाली-गलौज करते नजर आए. नाराज होकर मंच से जाते जाते उन्होंने गाली-गलौज की.