Shivpuri News: अस्पताल के हालात डरा देंगे..! देखिए शर्मशार करने वाली तस्वीर
Shivpuri News: शिवपुरी जिला चिकित्सालय से शर्मशार करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां, दुर्घटना में घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बिना बिस्तर जमीन पर डाल दिया गया. उसे न कंबल दिया गया न बिस्तर की व्यवस्था की गई. परिजनों के आने के बाज उसके लिए पलंग का प्रबंध हुआ. प्रबंधन फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहा है.