Operation Video: बच्ची की आंख में होल कर घुसा कीड़ा, देखें सफल ऑपरेशन का वीडियो
Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक बच्ची की आंख में कीड़ा घुस (Insect Made Hole On Girl Eyes) गया. इतनी ही नहीं वो ऊपरी परत को चीरते हुए आंख में होल भी कर दिया. जानकारी लगने पर परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसका सफल ऑपरेशन (Operation Video) किया. कीड़ा कीड़ा 24 घंटे तक जिंदा रहा. डॉक्टरों ने बताया कि इस तरह ये पहला मामला उनके पास आया है. आप भी देखें सफल ऑपरेशन का वीडियो.