Shivpuri News: एक बच्चे की मां पर छाई आशिकी, पति को छोड़ प्रेमी के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ी
Shivpuri News: शिवपुरी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला ने मोबाइल टावर में चढ़कर हंगामा काट दिया. मामले की सूचना पर पुलिस प्रशासन सहित SDERF की टीम मौके पर पहुंच गई. जानकारी के अनुसार मधु वंशकार पहले से शादीशुदा है. लेकिन, वो अपने पति को छोड़ प्रेमी जीतेन्द्र परिहार के साथ रहना चाहती है. जिसके चलते कल महिला ने इस मामले की शिकायत मगरौनी चौकी में की थी. पुलिस ने कल जीतेन्द्र के खिलाफ 151 की कायमी भी की थी. लेकिन, जमानत मिलने के बाद प्रेमी अपनी पहले की पत्नी और 2 बच्चों को छोड़कर प्रेमिका के साथ रहने तैयार नहीं है.