Shivpuri News: शिवपुरी में पुलिस की डायल हंड्रेड कार में आग लगी, जलकर हुई खाक
Shivpuri News: शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत गुना बायपास औद्योगिक क्षेत्र में खड़ी डायल हंड्रेड पुलिस की गाड़ी में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता और आग बुझाने का प्रयास हो पाता, कार धू-धूकर जलने लगी. बाद में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग बुझाई गई.हालांकि, तब तक पुलिस की डायल हंड्रेड गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि आग दूसरी गाड़ियों तक नहीं फैली, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.