Jyotiraditya Scindia: मिलिए सिंधिया के सबसे बड़े फैन से! सीने पर बनवाया बीजेपी नेता का टैटू
Jyotiraditya Scindia's Tattoo: आज अशोकनगर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक ऐसा समर्थक देखने को मिला है, जो हर वक्त सिंधिया को अपने सीने से लगाए रहता है. दरअसल, शिवपुरी के रूपेश अवस्थी ने अपने सीने पर सिंधिया का टैटू बनवाया है, उन्होंने चार साल से पूरे कपड़े या जूते नहीं पहने हैं, वह हर समय शर्टलेस और नंगे पैर रहते हैं. उनके शर्टलेस और नंगे पैर होने के पीछे एक अनोखी कहानी है. उन्होंने लोकसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया के जीतने तक का प्रण लिया है. केंद्रीय मंत्री के चुनाव जीतने तक रूपेश शर्ट नहीं पहनेंगे. और वह नंगे पैर रहेंगे, उनके इस क्रेज को देखकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनसे प्रभावित हैं, उन्होंने 29 अक्टूबर को अपने अशोकनगर दौरे के दौरान उन्हें मंच पर बुलाया, इस मौके पर रूपेश ने उन्हें माला भी पहनाई, जिसके बाद सिंधिया ने एक तस्वीर भी खिंचवाई.तस्वीर खिंचवाने के बाद जैसे ही रूपेश मंच से नीचे उतरे तो उन्हें लोगों और मीडिया ने घेर लिया.