Video: अज्ञात लोग रातोरात लगा रहे थे मूर्ति, सोती रही पुलिस
Sun, 22 Nov 2020-4:20 pm,
शिवपुरी जिले के करेरा में बिना परमिशन कुछ लोग चौराहे पर मूर्ति स्थापित कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने चौराहे पर चबूतरा भी बना लिया था. हालांकि अज्ञात कारणों की वजह से वे मूर्ति नहीं स्थापित कर पाए. सबसे बड़ी बात यह थी कि यह सब काम एसडीओपी ऑफिस कार्यालय से महज दस कदम दूर पर हो रहा था और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो.....