Umaria Bulldozer Video:उमरिया में चला माफियाओं के विरुद्ध मामा का बुलडोजर
Aug 29, 2022, 23:29 PM IST
Umaria Latest News: उमरिया जिले में माफियाओं के विरुद्ध मामा का बुलडोजर अभियान जारी है.उमरिया के नौरोजाबाद में शुक्रवार को कुख्यात बदमाश शक्ति कोल का शासकीय जमीन में बने घर को प्रशासन ने मकान को गिरा दिया है.इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. बता दें आरोपी शक्ति कोल के विरुद्ध नौरोजाबाद सहित जिले के विभिन्न थानों के लूट,मारपीट चोरी सहित अन्य संगीन धाराओं में 22 अपराध दर्ज हैं.