सीएम शिवराज की अध्यक्षता में वन अधिकार और पेसा एक्ट के लिए गठित हुई टास्क फोर्स
Apr 05, 2023, 08:19 AM IST
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)में वन अधिकार और पेसा एक्ट (Pesa Act) के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 13 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इस टीम में सीएम शिवराज सिंह (Shivraj Singh)चौहान सहित डा. शरद लेले, मिलिंद थत्ते जैसे नाम शामिल हैं. इस फोर्स का उद्देश्य जनजातीय अधिकारों की रक्षा करना है और उन्हें उनका अधिकार दिलाना है.