Bhopal : Kuno में चीतों की मौत पर Shivraj सरकार अलर्ट, आज CM Shivraj ने बुलाई अधिकारियों की बैठक
May 29, 2023, 11:00 AM IST
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत (Cheetahs Death) का मानों सिलसिला सा जारी हो गया है. इसे लेकर जीव प्रेमी, एक्टिविस्ट के साथ-साथ सरकार भी सक्रिय हैं. इसको लेकर दो अहम बैठकें होने वाली हैं. एक केंद्रीय वन मंत्री बैठक लेगें और दुसरी बैठक सीएम शिवराज सिंह चौहान लेगें. इससे ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.