शिवराज सरकार का फेलियर! कागजों पर सफल योजना की जमीनी हकीकत कुछ और, 3 लोगों की ले ली जान
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार राज्य में केंद्र सरकार की नल जल योजना यानी जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल की सफलता के लिए वाहवाही लूटती है. वास्तव में उसकी सफलता महज कागजों में है. ऐसा इसलिए की अगर योजना सफल होती तो आज भी पानी के पीछे लोगों को मौत नहीं होती. पिछले दिनों राजगढ़ में कुएं की सफाई के दौरान तीन दलितों की मौत हो गई. इसके पीछे का कारण ये है कि उनके घर में नल की टोंटी तो पहुंच गई पर पानी का उन्हें सालों से इंतजार है. देखिए खास रिपोर्ट आखिर क्या है योजना की सच्चाई और राजगढ़ के माना में कैसे गई दलितों की जान.