MP budget 2023: बजट से पहले शिवराज सरकार फिर ले रही 3 हजार करोड़ का कर्ज VIDEO
Feb 25, 2023, 13:22 PM IST
मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) बजट (Budget 2023)से पहले एक बार फिर कर्ज लेगी (Loan rbi ) बता दें कि शिवराज सरकार (Shivraj Government) 28 फरवरी को आरबीआई से 20 साल के लिए 3 हजार करोड़ का लोन लेगी, वहीं सरकार को यह कर्ज 1 मार्च 2043 तक चुकाना होगा, इससे पहले भी सरकार 4 और 14 फरवरी को कर्ज ले चुकी है और अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो...