MP News: शिवराज सिंह चौहान बोले- CM नहीं होने के बावजूद में सब काम करने में सक्षम हूं...
Shivraj Singh Chauhan News: शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री न होते हुए भी मैं सब कुछ करने में सक्षम हूं. पूरा मध्य प्रदेश मेरा परिवार है. हमारा रिश्ता आखिरी सांस तक नहीं छूटेगा. मेरी बहनों, जब तक सांस चलेगी भाई-बहन का रिश्ता टूटने नहीं दूंगा.. लाडली बहनों मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं तो भी आपके लिए खड़ा रहूंगा. मुझे आपसे मिलने के लिए हवाई जहाज़ की ज़रूरत नहीं है, मैं पांव-पांव भी आ सकता हूं. साथ ही कार्यकर्ता 'हमारा सीएम वापस करो' के नारे लगाते नजर आए.. माइक नहीं होने के कारण पुलिस हूटर के जरिए भाषण दे रहे थे शिवराज.