टंट्या भील बलिदान दिवस: इतने खुश हुए शिवराज कि मंच पर ही लगे नाचने
Dec 04, 2021, 15:04 PM IST
इंदौर मे राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दीप जलाकर टंट्या मामा के बलिदान दिवस के मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके पहले यहां टंट्या भील पर आधारित नाटक के साथ हुई. मंच पर शिवराज और विधायकों ने आदिवासी नृत्य किया. उधर भंवरकुआं चौराहे का नाम बदलकर टंट्या भील के नाम पर रखा गया है. इस मौके पर उनके वंशजों का सम्मान किया गया. अब से यह चौराहा जन नायक टंट्या भील के नाम से जाना जाएगा. कार्यक्रम में जनजातीय गौरव मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर उनकी अष्टधातु प्रतिमा का अनावरण भी किया गया. देर रात टंट्या मामा गौरव कलश रथ यात्रा इंदौर पहुंची, जिसका राजवाड़ा पर भव्य स्वागत किया गया.