अचानक चाय की दुकान पर रुका शिवराज का रथ, चाय की चुस्की लेते CM का Video Viral
Nov 20, 2022, 23:33 PM IST
कमल सोलंकी/धार: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बार फिर अलग अंदाज नजर आया है. इस बार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हजारों की भीड़ में एक चाय वाले की आवाज सुनी और उसके मन की मुराद भी पूरी की. मामला धार के कुक्षी का है. जहां सीएम ने अपनी गौरव यात्रा का रथ चाय वाले के लिए रुकवा दिया. सीएम को चाय पिलाने के बाद चाय वाला युवक भी काफी खुश नजर आया. युवक ने कहा चाय कैसी थी तो सीएम ने कहा आपकी चाय बहुत अच्छी थी. देखिए Video