शिव-कैलाश का अनोखा संगम, एक दूसरे से कहा- तुझको चलना होगा Video
Jun 01, 2022, 16:55 PM IST
संगीत दिलों को जोड़ता है, सरहदों को मिटाता है और सुर मिलाता है. ऐसा ही कुछ इंदौर गौरव दिवस के मौके पर देखने को मिला जब राजनीतिक सुरों की भिन्नता के बावजूद एक साथ सुर में सुर मिलाते नजर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, जिसने भी यह नजारा देखा वह देखता रह गया. दोनों ने मंच से नदिया चले चले रे धारा...तुझको चलना होगा...गाना गाया. देखिए Video