राहुल गांधी की शादी पर शिवराज ने कही ऐसी बात, पास खड़े सिंधिया भी मुस्कुराने लगे VIDEO
Rahul gandhi marriage: पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तंज मारा है. सीएम शिवराज ने कहा कि पटना में सारे विपक्षी इकट्ठा हुए और वहां भी विपक्षी एकता नहीं बल्कि मुख्य मुद्दा राहुल गांधी की शादी रहा. बैठक के बाहर लालू यादव जी बता रहे हैं, "तुम्हारी मम्मी बहुत शिकायत कर रही है कि तुम शादी नहीं कर रहे हो" तुम शादी कर लो दूल्हा बन जाओ, बारात में हम आएंगे. बाकी वो दूल्हा कौन है, बारात कौन है. इसका ठिकाना ही नहीं है. सीएम शिवराज की इस बात पर पास खड़े ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मुस्कुरा दिए.