वोट के लिए `घुटनों` पर बैठे शिवराज, Video हो रहा वायरल
Oct 09, 2020, 20:10 PM IST
यह उपचुनाव बीजेपी के लिए कितना अहम है, इससे इस बात से समझा जा सकता है कि खुद सीएम को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा आज सुवासरा में देखने को मिला. यहां बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग के समर्थन के लिए शिवराज ने घुटनों पर बैठकर जनता से वोट मांगा और अभिवादन किया. सीएम शिवराज का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.