मंत्रीजी के भतीजे की हनक देखिए! Video हो रहा वायरल
Nov 18, 2022, 12:22 PM IST
Shivraj Singh Minister: मध्य प्रदेश के भिंड से एक वीडियो वाीयरल हो रहा है, जिसमें एक मंत्री जी के भतीजे पर सत्ता की गरमी चढ़ती दिख रही है. भिंड ज़िले के दंदरौआ धाम से ये वीडियो आया है, जिसमें मंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे ने अपनी गाड़ी पार्क कराने के लिए डीएसपी तक को झाड़ दिया. मामला बागेश्वर धाम का है जहां सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भिंड़ के दंदरौआ धाम में हनुमंत कथा का वर्णन किया जा रहा है.देखिए भारत सिंह कुशवाह कैसे दादागिरी दिखा रहा है