Bageshwar Dham: पदयात्रा कर रही शिवरंजनी का कार में वीडियो हुआ वायरल, शादी का प्रस्ताव लेकर बागेश्वर धाम को निकली हैं बाबा की दीवानी
Jun 15, 2023, 13:06 PM IST
Shivranjani Tiwari and Bageshwar Dham: शिवरंजनी तिवारी, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लिए विवाह का प्रस्ताव लेकर गंगोत्री से बागेश्वर धाम की यात्रा पर निकल पड़ीं हैं. गंगोत्री से चली शिवरंजनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गढीमलहरा मे मीडिया से अपने संकल्प की जानकारी देने के बाद कार मे सवार हुईं. 16 जून को शिवरंजनी बागेश्वर धाम पहुंच जाएंगी जहां वो बागेश्वर धाम पहुंच कर धीरेंद्र शास्त्री को ब्याह का प्रस्ताव देना चाहती हैं. करीब 40 दिन से शिवरंजनी की ये पदयात्रा यूं ही चल रही है. लेकिन इसी बीच कार में इनकी सवारी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो.