युवक ने मस्ती-मस्ती में जलाया रॉकेट, लेकिन फिर जो हुआ वह देखा नहीं जाएगा!
Oct 27, 2022, 08:44 AM IST
दीपावली बीत गई है. वहीं आतिशबाजी और पटाखों को जलाने के शौकीन लोगों के बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स पटाखे में लोकप्रिय रॉकेट को अनोखे अंदाज में जला रहा है. युवक रॉकेट को सीधा न रखते हुए, आड़ा रखता है. इसे असामान्य तरीका इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बिना अभ्यास के ऐसा करना जानलेवा भी हो सकता है. और हुआ भी वैसा ही. जैसे ही रॉकेट में आग लगी, वो सीधे लड़के के कुर्ते में जा घुसा. देखिए VIDEO