दीवार में खड़ा होकर उसी को हथौड़े से तोड़ने लगा शख्स, देखें फिर क्या हुआ ?
Jun 29, 2022, 21:57 PM IST
ट्वीटर पर @AwardsDarwin_ नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है इसमें एक आदमी दिवार को तोड़ते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एक दिवार के ऊपर खड़ा है, जिसे वो तोड़ रहा है. अब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. कई लोग इस वीडियो को देखकर उसे डेरिंग बता रहे हैं तो कई लोग कह रहे हैं 'इसे कहते हैं 'डाल में बैठकर उसी को काटना'. बहरहाल वीडियो वायरल है और भी देखकर मजे लें, लेकिन ऐसे खतरे लेने से बचे.