Viral Video: TV एंकर की लाइव शो करते हुई हो गई आंखे बंद, वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे तोते
Mar 20, 2023, 23:14 PM IST
TV Anchor faint in Live Show: अमेरिका से एक वीडियो सामने आया है, जो लोगों को काफी हैरान कर रहा है. दरअसल इस वीडियो में एक महिला टीवी एंकर जिनका नाम एलिसा कार्लसन बताया जा रहा है. दरअसल महिला एंकर टीवी पर न्यूज पढ़ रही थी, पढ़ते पढ़ते अचानक उसे चक्कर आया और फिर वह लाइव शो में बेहोश हो गई, जिसके बाद फौरन उन्हें अस्पताल भेजा गया. फिलहाल वह ठीक है.. महिला एंकर अमेरिका के टीवी न्यूज चैनल CBS में काम करती हैं. देखें वीडियो.