शोले का `वीरू` बना शख्स, ससुर से नाराज होकर हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ा
Sep 20, 2022, 19:58 PM IST
Durg news: पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा युवक तो ससुराल वालों ने साथ में नहीं भेजा. इसके बाद टंकी गांव में टंकी नहीं तो पति शोले फिल्म का धर्मेंद्र बन गया और हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया. दरअसल, युवक अपनी पत्नी को लेने पहुंचा था लेकिन उसके ससुर ने अपनी बेटी को जाने नहीं दिया. इसके बाद युवक 75 फीट ऊंचे टॉवर पर लगभग 70 फीट की ऊंचाई पर चढ़ गया था.