दुकान वाले ने दे दिया खट्टा Dosa, भीड़ ने कर दी बेरहमी से पिटाई VIDEO
Sep 09, 2022, 14:44 PM IST
बिलासपुर में दर्जनभर से अधिक युवकों ने दोसा (dosa) दुकान संचालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट की ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ये घटना शहर के तारबाहर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड के राजीव प्लाजा की है. दोसा संचालक रोहित सारथी को जमकर पीटा गया है.. दोसा खट्टा होने पर दंपत्ति ने खाने और पैसा देने से किया इंकार तो हुआ विवाद.. दोसा संचालक को भीड़ ने दुकान के सामने पटक-पटक कर खूब पीटा.. Video