₹5 के गुटखे के लिए की हत्या, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
Nov 12, 2022, 10:55 AM IST
Shopkeeper killed a man for a five rupee tobacco packet: एक हैरान कर देने वाले मामले में ये सामने आया है कि ₹5 के गुटखे के लिए संजय शाक्य नाम के युवक की सरिए से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आयाहै जिसमें दुकानदार सरिया लेकर युवक के पीछे भागते हुए दिखाई दे रहा है. घटना के बाद से आरोपी दुकानदार मौके से फरार है. ये घटना कम्पू थाना इलाके की ललितपुर कॉलोनी की है.